सैनी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

हरिद्वार, 8 मार्च। सैनी सभा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर सरकारी सेवाओं में कार्यरत समाज के अधिकारियों, चिकित्सकों, अध्यापकों आदि को सम्मानित किया गया। ज्वालापुर स्थित सैनी आश्रम में संस्था के संरक्षक पूर्व गृहमंत्री रामसिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल के सदस्य जस्टिस भुवनेश्वर सैनी मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित रहे। जबकि सहारनपुर जिला अध्यक्ष अभय सैनी, सैनी समाज दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रराज सैनी, लकसर ब्लाॅक प्रमुख वीर सिंह सैनी, पूर्व मंत्री श्यामवीर सैनी, वेदपाल सैनी, वेदव्रत सैनी, गजेसिंह सैनी, महीपाल सैनी, धर्मपाल सैनी आदि विशिष्ठ अतिथी के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के संरक्षक रामसिंह सैनी ने कहा कि देश की प्रगति में सैनी समाज का हमेशा ही विशेष योगदान रहा है।

समाज से जुड़े अनेक लोग विभिन्न पदों पर रहकर देश सेवा में योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का एकमात्र रास्ता है। राष्ट्रहित में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। संगठन एकता के बल पर ही चलाया जा सकता है। अध्यक्ष नरेश सैनी ने कहा कि सैनी समाज देश हित में हमेशा ही योगदान करता चला आ रहा है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी को अपना योगदान करना चाहिए। मंत्री डा.धूमसिंह सैनी ने कहा कि राजनीति, समाजसेवा से लेकर विभिन्न सरकारी सेवाओं के जरिए सैनी समाज के लोग देश की तरक्की में अपना योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एकजुटता से ही समाज को मजबूत बनाया जा सकता है।  एडवोकेट अनिल सैनी व वेदपाल सैनी ने कहा कि सैनी समाज लगातार समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। बालक बालिकाओं की शिक्षा को लेकर समाज द्वारा बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। मेधावी बच्चों के प्रोत्साहन को लेकर समय समय पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। मनोज सैनी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथीयों को स्वागत करते हुए कहा कि सैनी आश्रम समाज की धरोहर है।

भव्य तरीके से निर्माण कर सैनी आश्रम को हरिद्वार के अन्य आश्रमों की श्रेणी में लाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए। समाजसेवा, राजनीति, सरकारी सेवाओं व अध्यापन आदि क्षेत्रों में योगदान कर रहे सैनी समाज की प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रविन्द्र सैनी, डा.़ऋषिपाल सैनी, रोहताश वैद्य, आदेश सैनी सम्राट, सचिन कुमार, रविपाल सैनी, राजीव आर्य, टेकचंद सैनी, अमरजीत सिंह सैनी ने सैनी समाज द्वारा चलायी जा रही सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *