विडियो :-संकट की घड़ी में घर घर तक दवाइयां पहुंच रहा मेडिकल स्टोर

Social
Spread the love

तनवीर
होम डिलीवरी के साथ दी जा रही छूट

हरिद्वार, 3 मई। हरिद्वार में एक ऐसा मेडिकल स्टोर भी है। जो इस कोरोना काल में उन लोगों तक के घर घर तक मेडिसिन पहुंचाने का कार्य कर रहा है जो घर से बाहर नहीं निकल सकते या फिर घर से बाहर निकलने में असमर्थ हैं। जहां इस कोरोना काल में लोग अपनों का साथ ही नहीं दे रहे हैं। वहीं मां भगवती मेडिकल स्टोर इन कठिन परिस्थितियों में भी लोगों तक मेडिसिन पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

मेडिकल स्टोर संचालक धीरज मिश्रा बताते हैं कि उन्होंने कोरोना काल की परिस्थितियों को देखते हुए घर-घर तक मेडिसिन पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। क्योंकि इस काल में भी लोग मेडिकल स्टोर पर भीड़ लगा रहे थे। जिसको देखते हुए हमने दवाइयों की होम डिलीवरी शुरू की। जिससे अब लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं और उनकी दवाइयां उन तक घर में ही पहुंच जा रही है।

धीरज ने बताया कि सबसे पहले अति आवश्यक दवाइयों को घर तक पहुंचाया जाता है और वहीं जो दवाइयां ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होती। उसके लिए 30 मिनट 45 मिनट का समय रखा गया है। आवश्यकता अनुसार दवाइयों को डिलीवर किया जाता है और विशेष तरह की दवाइयों पर इस समय मेडिकल स्टोर में छूट भी रखी गई है। क्योंकि इस कोरोना काल में जितनी हो सके लोगों की सेवा की जा सके।

घर पर दवाइयां पाकर लोग भी काफी खुश हैं और उनका कहना है कि जिस तरह यह मेडिकल स्टोर कार्य कर रहा है प्रशंसा का पात्र है। इस कोरोना जैसी महामारी में भी लोगों के घर तक दवाइयां पहुंचाना सेवा से कम नहीं है और साथ ही मेडिकल स्टोर द्वारा दवाइयों पर छूट भी दी गई है। जिस से दवाइयां और सस्ती मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *