सरकारी आदेशों की भी अवेहलना कर रहा स्कूल प्रबंधन-संगम शर्मा

Education Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 30 सितम्बर। टयूशन फीस के नाम पर अतिरिक्त फीस वसूली का आरोप अभिभावक विजडम ग्लोबल स्कूल प्रबंधन व प्रधानाचार्य पर लगा रहे हैं। मेयर प्रतिनिधि संगम शर्मा ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की हठधर्मिता के चलते ही शिक्षा का कार्य बाधित किया जा रहा है। आॅनलाईन शिक्षा बंद किए जाने से अभिभावक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन के रैवये में अब तक कोई बदलाव नहीं आ रहा है।

अब तक अभिभावक स्कूल के चक्कर लगा रहे हैं। जिन अभिभावकों के बच्चों की आॅनलाईन शिक्षा बंद कर दी गयी थी। उन पर अब तक स्कूल प्रबंधन फीस देने का दबाव बना रहा है। स्कूल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे गलत व्यवहार की शिकायत शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे से करने के बावजूद भी अब तक आॅनलाईन शिक्षा प्रारम्भ ना किया जाना स्कूल प्रबंधन की कार्यशैली को दर्शा रहा है। संगम शर्मा ने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी के आदेशों का भी पालन अब तक सुनिश्चित नहीं किया गया है। अभिभावक मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।

कोरोना काल के चलते आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे अभिभावक टयूशन फीस की समयावधि बढ़ाए जाने की मांग करते चले आ रहे हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन का रवैया किसी भी प्रकार से सकारात्मक नजर नहीं आ रहा है। टयूशन फीस के नाम पर अन्य खर्चे जोड़कर मोटी फीस वसूलने का रवैया निजी स्कूलों को बदलना होगा। शासनादेशों का भी पालन नहीं हो पा रहा है।

संगम शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन अपना रवैया नहीं बदलता है तो प्रबंधन के खिलाफ अभिभावक व जनप्रतिनिधि किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटने वाले है। शिक्षा का बाजारीकरण नहीं होने दिया जाएगा। बच्चों की शिक्षा को प्रभावित करने की नीयत से इस तरह के हठकण्डे अपनाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के आदेशों का भी अनुपालन स्कूल नहीं कर रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *