तनवीर
हरिद्वार, 5 फरवरी। संत शिरोमणी गुरू रविदास जयंती के उपलक्ष्य में श्री गुरू रविदास शोभायात्रा समिति के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। श्री रविदास चौक ज्वालापुर फाटक से शुरू हुई भव्य झांकियों व बैण्डबाजों से सुसज्जित शोभायात्रा कढ़च्छ, अंबेडकर नगर, कटहरा बाजार, पीठ बाजार, बकरा मार्केट होते हुए मौहल्ला कढ़च्छ स्थित श्री रविदास मंदिर पर आकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथी कांग्रेस नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, बसपा नेता रामकुमार राणा, समाजसेवी राजबीर सिंह, समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार मौर्य, महामंत्री सचिन दाबड़े ने किया।

इस अवसर पर सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविवास महाराज महान समाज सुधारक थे। गुरू रविदास ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। उन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी। उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। उनका मानना था कि निर्मल मन में ही भगवान वास करते हैं। यदि मन में किसी के प्रति बैर, लालच या द्वेष भाव नहीं है तो मन हीं मंदिर बन जाता है। उन्होंने कहा कि संत रविदास किसी एक समाज के नहीं बल्कि राष्ट्र एवं समाज की धरोहर हैं।
उनके विचारों और शिक्षाओं का सभी को अनुसरण करना चाहिए। बसपा नेता रामकुमार राणा व समाजसेवी राजबीर सिंह ने कहा कि कर्म को ही पूजा मानने वाले संत रविदास बाहरी दिखावे और आडम्बर की बजाय सिर्फ गुणों को सम्मान देने की बात करते थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर कुलभूषण, मांगेराम, सुरेश रवि, संजय गांधी, रमेश सागर, नारायण सिंह, सुशील कुमार, देशराज, विजयपाल सिंह, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।