शतरंज प्रतियोगिता में ललित जिंदल प्रथम, अशेष अरोड़ा द्वितीय, देवांशु ने हासिल किया तीसरा स्थान

Sports
Spread the love

अमरीश


मूक बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के पुत्र हैं दूसरा स्थान पाने वाले अशेष अरोड़ा
हरिद्वार, 30 अक्तूबर। शतभुजा की और से रानीपुर मोड़ स्थित कप आॅफ जाॅय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में ललित जिंदल ने प्रथम, अशेष अरोड़ा ने द्वितीय और देवांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के स्पांसर कप आॅफ जाॅय के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.मुकुल बेंजवाल और शतभुजा के प्रबंधक निदेशक सोमनारायण ने विजेताओं को नगद राशि और प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरूस्कृत किया।

9 दिन तक चले चेस टूर्नामेंट हरिद्वार, कनखल, बीएचईएल, शिवालिक नगर, भूपतवाला, खड़खड़ी सहित पंचपुरी के कई खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले डीपीएस के बारहवीं के छात्र अशेष अरोड़ा की सफलता पर उनके परिवारजनों, स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकों में खुशी का माहौल है।

सभी ने उनके अशेष को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। देवभूमि मूक बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा के पुत्र अशेष अरोड़ा ने अपनी जीत का श्रेय बड़े भाई चिंतन अरोड़ा को देते हुए कहा कि बड़े भाई चिंतन अरोड़ा के साथ अभ्यास करते हुए उन्हें शतरंज की बारीकियां सीखने का मौका मिला। अशेष अरोड़ा ने बताया कि उनके पिता संदीप अरोड़ा भी वर्ष 2013 देहरादून में आयोजित मूक बधिर चैंपियनशिप में गोल्ड मेल्ड जीत चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *