कालोनीवासयिों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 31 जुलाई। श्यामाचरण एनक्लेव कॉलोनी वासियों ने बैठक कर कालोनी की सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डा.विनोद चौहान, ओमप्रकाश शर्मा, मुरारीलाल भादवा, संतोष कुमार, हरीशचंद शर्मा, अतुल त्यागी, अतुल कुमार, अखिलेश कुमार, राकेश धीमान, विजय सोनी, जयप्रकाश, रविंद्र कुमार आदि ने कहा कि सड़क पर लगने वाली ठेलियों की वजह से लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

खासतौर पर शनिवार को लगने वाली पीठ की वजह से आवागमन बेहद प्रभावित होता है। स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि इमरजेंसी में फायर और एंबुलेंस सर्विस भी कालोनी में नहीं पहुंच सकती। जिससे आमजन को भारी समस्या से जूझना पड़ता है।

इस संबंध में कई बार प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन को अवगत भी कराया गया। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुईं। नगर निगम प्रशासन और पुलिस एक दूसरे की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते है। बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि पुलिस प्रशासन और नगर निगम प्रशासन इस संबंध में जल्द कार्यवाही नहीं करता है तो कालोनीवासी सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *