श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज तपस्वी एवं अनुभवी संत हैं-महंत शिवानंद

Dharm
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 24 दिसम्बर। युवा भारत साधु समाज के संतों ने श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी पहुंचकर प्रयागराज से हरिद्वार आगमन करने पर बाघम्बरी पीठाधीश्वर श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज का फूल माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान युवा साधु समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज एक तपस्वी एवं अनुभवी संत हैं।

जिनका सरल व्यवहार और कार्यकुशलता समस्त संत समाज को आकर्षित करता है। हमें आशा है कि वह धर्म की रक्षा एवं संरक्षण संवर्धन के लिए अपना अतुल्य योगदान समाज हित में प्रदान करेंगे और अपने गुरु के आदर्शो को अपनाकर समस्त संत समाज की सेवा करते रहेंगे। युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज युवा एवं विद्वान संत हैं।

जो बरसों से भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। इनके नेतृत्व में बाघम्बरी मठ से आयोजित होने वाले सेवा प्रकल्प अनंत काल तक समाज को लाभान्वित करेंगे। ऐसी समस्त संत समाज को आशा है और समस्त संत समाज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। स्वामी हरिहरानंद महाराज ने कहा कि श्रीमहंत बलवीर गिरी महाराज ब्रह्मलीन श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज के कृपा पात्र शिष्य हैं।

जिन्होंने पूरे देश में भारतीय संस्कृति की पताका को फहराया। उन्हीं के आदर्शों पर चलकर वह संत समाज की सेवा कर रहे हैं। संत समाज इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर महंत दिनेश दास, महंत सुतीक्षण मुनि, महंत श्रवण मुनि, स्वामी आशुतोष पुरी, दिगंबर गंगागिरी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *