छठी सीनियर जिला क्रिकेट लीग

Haridwar News Sports
Spread the love

अमरीश


ऑलराउंडर क्लब ने रुड़की रॉयल को 20 रनों से हराया
हरिद्वार, 26 मार्च। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित छठी जिला सीनियर क्रिकेट लीग के प्रकाश स्पोर्ट्स एकेडमी ज्वालापुर में खेले गए पहले मैच में आॅलराउंडर क्लब ने रूड़की राॅयल को 20 रन से हरा दिया। मैच में टाॅस जीतकर रुड़की रॉयल ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। ऑलराउंडर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.1 ओवर में 236 रन बनाए। जिसमें शोभित ने 79 गेंदों पर 58, शोएब ने 48 गेंदों पर 48 व विमल ने 42 गेंदों पर 27 रन बनाए। रुड़की रॉयल की तरफ से आकिब व मन्नू सैनी ने 3-3 व इमरान ने दो विकेट लिए।

237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रुड़की रॉयल 48.5 ओवर में 216 रन ही बना पायी। आॅलराउंडर क्लब ने मैच 20 रन से जीत लिया। रूड़की राॅयल की तरफ से साहिल ने 102 गेंदों पर 63, सुमित ने 44 गेंद में 32, मन्नू सैनी ने 97 गेंदों पर 86 रन नाबाद बनाए। ऑल राउंडर क्लब की तरफ से कृष्णपाल ने 10 ओवर में 43 लेकर 3, अंशुल कुमार ने 9 ओवर में 42 रन देकर दो विमल शर्मा ने 8.5 ओवर में 42 रन देकर दो विकेट लिए। मैच अंपायर राहुल गुप्ता व योगेश कुमार रहे। जबकि स्वतंत्र कुमार ने स्कोरर की जिम्मेदारी निभायी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि लीग में 19 क्लब व अकादमी प्रतिभाग कर रहे। उन्होंने क्रिकेट लीग व अन्य टूर्नामेंट में खेल कर खिलाड़ी अपने खेल को निखार कर जिला, राज्य, व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

इस अवसर पर अनिल खुराना, चंद्रमोहन, धर्मवीर, अंकित मेहंदीरत्ता, देवेंद्र कुमार, पंकज शर्मा जान आलम, राहुल खुराना, अंकेश भाटी, गुरविंदर, फैजल रिजवी, अनूप सिंह, जावेद, संजीव शर्मा, संजीव चैधरी, गुलाब सिंह, अमोल, संजीव, शिवम आदि उपस्थित रहे।
फोटो नं.11-खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते एसोसिएशन के पदाधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *