एसएमजेएन कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने किया रक्तदान

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


रक्तदान करने से होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत- श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी
हरिद्वार, 20 अप्रैल। एस.एम.जे.एन.पी.काॅलेज में हिमालयन हाॅस्पिटल (जौलीग्रांट), माँ गंगे ब्लड सेंटर, उत्तरांचल पंजाबी महासभा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मन्दिर ट्रस्ट तथा काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज व मुख्य अतिथि एस.पी. सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.मनमोहन गुप्ता, डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा. सरस्वती पाठक ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

मुख्य अतिथि एस.पी. सिटी स्वतंत्र कुमार ने छात्र-छात्राओं रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है तथा मानवता की बहुत बड़ी सेवा है। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से आपात स्थिति में किसी अन्य मनुष्य की जान बचायी जा सकती हैं।
श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य रक्तदान कर सकता है। रक्तदान प्राणदाता है, धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं तथा रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है।
काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने सभी अतिथियो एवं रक्तदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी रक्त की बूंद का प्रत्येक कतरा किसी के जीवन का स्रोत बन सकता है। रक्तदान जीवन प्रदान करने वाली गतिविधि है। डाॅ. बत्रा ने कहा कि ‘दीजिए मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजबाव तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।’ ‘कहीं खो ना बैठो अपने भीतर के इंसान को, थोड़ा-थोड़ा खुद को दुनियाँ में बांटते चलों।
रक्तदान शिविर के संयोजक डा.प्रदीप त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान से हार्ट अटैक की सम्भावनायें कम होती हैं। इससे वजन कम करने में भी सहायता मिलती है तथा रक्तदान से शरीर में नयी उर्जा का संचार होता है। रक्तदान के बाद शरीर में तेजी से नया रक्त बनना प्रारम्भ हो जाता है।
डा.मनमोहन गुप्ता ने बताया कि शिविर में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों व कर्मचारियो,ं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित 103 लोगों ने रक्तदान किया। जबकि कई छात्र छात्राएं वजन कम होने एवं हीमोग्लोबिन कम होने के कारण रक्तदान नहीं कर पाए। जिन छात्र-छात्राओं का हीमोगलोबिन कम पाया गया उनको आयरन की दवाई भी कालेज द्वारा वितरित की गयी।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि माता-पिता का जन्मदिवस, अथवा उनकी विवाह की वर्षगांठ या अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर सभी रक्तदान अवश्य करें।
कन्हैया खेवड़िया, प्रदीप कालरा, डा.विशाल गर्ग, अनिल अरोड़ा, अनिल झाम्ब, सर्वजीत सिंह, विक्रम गुलाटी, सुमित बंसल, मनीष लोहानी, विशाल अनेजा, शेखर सतीजा, हन्नी कथूरिया, नवदीप अरोड़ा, अंकित अरोड़ा, तुषार गाबा, चींकू कालरा, विशाल अरोड़ा, काॅलेज के अध्यापक डा.सरस्वती पाठक, डा.सुषमा नयाल, डा.जे.सी. आर्य, विनय थपलियाल, डा.विजय शर्मा ने शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग किया।
रक्तदान करने वालों में कालेज के अध्यापक डा.जगदीश चन्द्र आर्य, तुषार आर्य, डा.मनोज कुमार सोही, डा. निविन्धया शर्मा, आलोक शर्मा, डा.सरोज शर्मा, वैभव बत्रा, प्रिंस श्रोत्रिय, दिव्यांश शर्मा, अंकित अग्रवाल, छात्र सूरज वर्मा, कपिल नेनवाल, नेहा राठौर, कुमकुम, सिद्धार्थ भट्ट, उज्जवल शर्मा, देवांशु जोशी, संतोष जुयाल, देवा, मुस्कान, प्रियंका, ईशा कोटियाल, करिश्मा शर्मा, गीता, मनीष, विनय चैहान, काजल चैहान, विनय शर्मा, ईशा शर्मा, शालिनी सिंह, रोहन यादव, मयंक यादव, विपिन, विशाल बंसल, देवभूमि मूक बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी संदीप अरोड़ा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *