विडियो :-स्टाॅक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुई वी मार्क इंडिया लिमिटेड.

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार जिला अधिकारी ने वी.मार्क कम्पनी को दी बधाई”

हरिद्वार, 9 अप्रैल। सिडकुल स्थित होटल में वी मार्क इंडिया लि. के शेयर मुंबई स्टाॅक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने पर कंपनी की और से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला अधिकारी सी.रविशंकर, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज मुंबई से आये राकेश खुराना, महावीर कुमावत, कंपनी के एमडी विकास गर्ग, डायरेक्टर संदीप श्रीवास्तव, वाईस प्रेसीडेंट ज्ञान प्रकाश शर्मा आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि वी मार्क इंडिया लि. कंपनी के स्टाॅक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया जाना प्रशसंनीय है। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के साथ मधुर व्यवहार ही व्यवसाय को आगे बढ़ाने का सबसे सशक्त माध्यम है। कंपनी द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार ठीक रूप से किया जाना जरूरी है। कंपनी के एमडी विकास गर्ग ने कहा कि भविष्य की योजनाओं की जानकारियों को उद्योगपतियों व निवेशकों के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि कंपनी पूरे प्रदेश में निवेशकों के साथ मधुर व्यवहार कर अपना व्यवसाय आगे बढ़ाएगी,साथ ही उन्होंने कहा कि कंपनी के शेयर स्टाॅक एक्सचेंज में सूचीबद्ध के बाद से ही तीस प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है।

हमारा प्रयास है कि उपभोक्ताओं को अच्छी से अच्छी सेवाएं कंपनी द्वारा मिल सकें। उद्यमियों के साथ भी मधुर व्यवहार से ही कंपनी को पूरे भारत में आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। उन्होंने जिला अधिकारी व अन्य अतिथीयों का कार्यक्रम में भाग लेने पर आभार जताया। वाईस प्रेसीडेंट ज्ञान प्रकाश शर्मा ने कहा कि सभी ने कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए। निवेशकों व अतिथियों को कंपनी की भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया गया,साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में तेजी के साथ कंपनी के उत्पादों को पहुचाने का काम किया जा रहा है

हम सेवा संकल्प के साथ उत्तराखण्ड में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है जो कि लगातार ऐसे ही जारी रहेगा,उद्यमियों, निवेशकों के साथ अच्छे व्यवहार से ही कंपनी की भविष्य की योजनाओं को लागू कराया जायेगा, इस दौरान इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवेंद्र शर्मा, श्याम प्रसाद, पवन अग्रवाल, अनुज सिंह, आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *