सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने किया जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 30 सितम्बर। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने राशन कार्ड धारकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसील स्थित जिला पूर्ति कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी ने कहा कि राशन कार्ड बनाने में भारी अनियमितताएं बरती जा रही हैं। राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग भटक रहे हैं। अधिकारी राशन कार्ड बनवाने के लिए आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान करने में पूरी तरह विफल हो रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि राशन वितरण में भी भारी धांधली की जा रही है। एक ही डीलर को कई कई दुकानें आवंटित होने से वे मनमानी कर रहे हैं। कोरोना काल में दिया जा रहा निःशुल्क राशन सभी लोगों को नहीं मिल रहा है। अधिकांश लोग राशन पाने के लिए भटकते रहते हैं। लेकिन अधिकारी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। मीडिया प्रभारी ज्योति पंवार ने कहा कि राशन कार्ड बनवाने के लिए लोग कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। कर्मचारी उपभोक्ताओं को सही जानकारी नहीं दे रहे हैं।

ज्योति पंवार ने कहा कि राशन डीलर एक माह में एक ही दिन दुकानें खोलते हैं। सूचना अंकित नहीं की जाती है। जिन कारणों से उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाता है। गरीब असहाय परिवारों के राशन को भी राशन डीलर बचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राशनकार्ड आॅनलाईन कराने के लिए भी भटक रहे हैं। बीपीएल कार्ड की आवश्यकता जिन लोगों को नहीं है। उनके बीपीएल कार्ड बनाए जा रहे हैं। जबकि पात्र उपभोक्ता भटक रहे हैं। राशन डीलर की दुकानों पर उपभोक्ताओं की कतारें लगी रहती हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन राशन डीलर नहीं करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। यदि जल्द ही जिला पूर्ति कार्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में राजकुमार सिंह, संदीप शर्मा, अंकुर, गोविन्द, शिवम राणा, सीमा, विवेकानन्द दुबे, रवि मल्होत्रा, मुकेश सैनी, संजीव, धर्मवीर चैहान, शुभम, सीताराम दास, ओमप्रकाश, गिरीश चंद्र आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *