भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं योग गुरू बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण-स्वामी आदि योगी

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 31 मार्च। बिशनपुर कुंडी स्थित विद्यापीठ के परमाध्यक्ष स्वामी आदि योगी महाराज ने कहा कि योग गुरू स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण महाराज द्वारा योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में किए गए कार्यो से पूरे विश्व में भारत का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव के प्रयासों से भारत के ऋषि मुनियों द्वारा प्रणीत योग को पूरी दुनिया मे नई पहचान मिली। स्वामी रामदेव के प्रयासों से आज योग करोड़ों लोगों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। नियमित रूप से योग करने से लोगों को अनेक असाध्य रोगों से छुटकारा मिला है।

उन्होंने कहा कि रामदेव के साथ आचार्य बालकृष्ण द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किए जा रहे नित नए अनुसंधानों से आयुर्वेद को नई प्रतिष्ठा मिली है। स्वामी आदि योगी ने कहा कि सौ युवा सन्यासियों को दीक्षा देकर देश धर्म की सेवा में समर्पित कर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। पतंजलि के सानिध्य में युवा विभिन्न क्षेत्रों में देश की सेवा कर रहे हैं। नव दीक्षित युवा सन्यासी धर्म क्षेत्र में भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सन्यास दीक्षा में शामिल होने से हरिद्वार का गौरव बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *