स्वस्थ शरीर के लिए नियमित रूप से व्यायाम जरूरी-मनीष यादव

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 21 अक्टूबर। कनखल की ज्ञान लोक कालोनी में खोले गए वोल्फ वे ऑफ लाइफ फिटनेस जिम का उद्घाटन मिस्टर इंडिया मनीष यादव ने किया। जिम में आधुनिक उपकरणों के साथ विशेषज्ञ ट्रेनर युवाओं को फिटनेस टिप्स देंगे। युवाओं को स्वस्थ और फिटनेस रहने के टिप्स देते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए नियमित रूप से व्यायाम जरूरी है। हेल्थ को लेकर युवाओं को पेसेंस नहीं खोने चाहिए। मेरठ निवासी मनीष यादव ने बताया कि 2009 तक वे बॉक्सर थे, लेकिन फिर वे बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में आए।

जिस पर उन्होंने कड़ी मेहनत की और 2019 में दिल्ली में आयोजित प्रयोतियोगिता को जीतकर वे मिस्टर इंडिया बने। उन्होंने कहा कि भागदौड़ के चलते हुए खानपान के बिगड़ते शेड्यूल के चलते शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जिम जरूरी हो गया है। जिम संचालक कनिष्क कश्यप ने जिम में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आधुनिक उपकरणों और बेस्ट ट्रेनर की सुविधा मुहैया कराते हुए युवाओं को एक बेहतर मंच दिया जाएगा।

पार्षद राधेकृष्ण शर्मा ने जिम की सुविधाओं और युवा कनिष्क कश्यप के कार्य की सराहना की। इस मौके पर शंकर कुमार, फिटनेस सलाहकार टाइगर, दिव्यांग त्यागी, सुमित, पंकज, कार्तिक, अजीत, नोनी भाटिया, बंटी कुमार, हेमंत रावत, मुकुल शर्मा आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *