टैक्स माफ किए जाने पर सरकार का आभार जताया

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 26 सितम्बर। काॅमर्शियल वाहनों का छह माह का टैक्स माफ किए जाने पर आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने सरकार को आभार व्यक्त किया है। सेक्टर 2 स्थित कार्यालय पर आयोजित पदाधिकारियों की बैठक के दौरान आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस डीएम मान ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छह माह का टैक्स माफ होने वाहन स्वामियों को राहत मिली है।

उन्होंने मांग की कि टैक्स माफी 2 वर्ष के लिए दी जाए। साथ ही बीमे में बढ़ोतरी करने के साथ प्रत्येक चालक को 1 अप्रैल 2020 से 1 अप्रैल 2021 तक 10 हजार रूपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाए। उन्होंने हाईवे व पुलों को तेजी से निर्माण कराने पर सरकार को धन्यवाद भी दिया। आॅटो रिक्शा विक्रम महासंघ अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि बैंक व प्राईवेट फाइनेंसरों की किस्तों का ब्याज माफ होना चाहिए।

कोविड 19 के दृष्टिगत वाहन स्वामियों का व्यापार चौपट है। ऐसे में सरकार को वाहन स्वामियों व चालकों को आर्थिक सहायता देने के साथ टैक्स माफी की अवधि दो वर्ष व किस्त भुगतान की अवधि बढ़ाकर छह माह करनी चाहिए। जिससे वाहन स्वामियों को राहत मिल सके। इस अवसर पर तेजा सिंह, कल्लू, टेक सिंह, रविन्द्र सिंह मान, मानव राणा, कमल चौधरी, लज्जाराम शर्मा, सुरेश शर्मा, सुधीर जोशी, अनिल चौधरी, जसपाल सिंह पाल्ली, आदेश पंडित, राजेश भट्ट, प्रिंस लोहट, पवन अरोड़ा, पंकज चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *