देखे विडियो:-ठेकेदार सरकार की छवि को कर रहे धूमिल

Business
Spread the love

कमल खडका

व्यापारी हितों में नियमों के तहत सरकार खोलें बॉर्डर :-नीरज सिंघल

प्रांतीय उद्योग प्रतिनिधि व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंघल ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में व्यापारियों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कोविड-19 के चलते व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। धरम नगरी के व्यापारियों का रोजगार यात्रियों पर निर्भर रहता है ।लेकिन उत्तराखंड के बॉर्डर सील होने के कारण विभिन्न राज्यों से आने वाले यात्री श्रद्धालु धर्म नगरी में नहीं पहुंच रहे हैं जिन कारणों से व्यापारी रोजगार के संकट से जूझ रहा है सरकार को नियम अनुसार बॉर्डर खोलने चाहिए ,जिससे व्यापारी उबर सकें।

डॉक्टर नीरज सिंघल ने यह भी कहा कि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार को बदनाम करने की नीयत से निर्माण दाई संस्थाएं नियमों के अनुरूप अपने कामों को अंजाम नहीं दे रही हैं ।भूमिगत बिजली लाइन बिछाने के साथ-साथ भूमिगत गैस पाइपलाइन के अलावा जिओ कंपनी के द्वारा भी तार बिछाने का काम एक साथ किया जाना, विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों की लचर प्रणाली को दर्शाता है। एक साथ कई विभागों के निर्माण कार्य चलने से सड़कों की हालत खराब है। लोग सड़कों पर नहीं चल पा रहे हैं।

सड़कों पर आए दिन गड्ढों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं ।उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्यों का संज्ञान लेना चाहिए। साथ ही निर्माण दांई संस्थाओ के अधिकारियों से वार्ता कर निर्माण में तेजी लाई जाए। जिससे व्यापारियों की दिक्कतें दूर हो सके। मुख्य बाजारों की सड़कें खुदी हुई हैं। गड्ढे परेशानी का कारण बने हुए हैं । साथ ही व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ,साथ ही अधिकारियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जानी चाहिए।

जो निर्माण कार्यों में उदासीनता बरत रहे हैं। नीरज सिंघल ने यह भी कहा कि व्यापारी व्यापारियों के हितों में आवाज उठाये, जो व्यापारी मात्र आयोजन कर अपने कर्तव्यो को दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं। धरातल पर व्यापारी पदाधिकारियों को काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री मदन कौशिक अत्याधुनिक योजनाएं धर्म नगरी में लागू करा रहे हैं। जिनका लाभ अवश्य ही हरिद्वार की जनता को मिलेगा।

गोरक्षनाथ व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष संजय त्रिवाल ने कहा कि निर्माण कार्यों में ठेकेदारों की मनमर्जी चल रही है। हम चाहते हैं कि शहर का सौंदर्य करण होना चाहिए। लेकिन नियमों के तहत निर्माण कार्य सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा थी विभागों के आपसी तालमेल नहीं होने के कारण एक साथ भूमिगत बिजली गैस पाइपलाइन के अलावा जिओ कंपनी द्वारा भी सड़कें खोदी जा रही हैं ।खुदी सड़कों पर आए दिन वाहन दुर्घटनाएं हो रही हैं ।बच्चे महिलाएं स्कूटी सवार चोटिल हो रहे हैं ।ठेकेदार मनमर्जी कर रहे हैं ऐसे ठेकेदारों पर सरकार को कार्यवाही करनी चाहिए। जो ठेकेदार निर्माण कार्यों के नाम पर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *