विडियो :-टूर आॕपरेटर एसोसिएशन ने टैक्सी चालकों को वितरित किया राशन

Haridwar News
Spread the love


अमरीश

उत्तराचंल पंजाबी महासभा ने किट वितरण मे किया सहयोग

हरिद्वार, 21 मई। लाॅकडाउन के चलते कामकाज ठप्प होने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे टैक्सी चालकों को टूर ऑपरेटर एसोसिएशन की और राशन वितरित किया गया। रोड़वेज बस स्टैण्ड स्थित टैक्सी यूनियन के कार्यालय पर पचास चालकों को आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, चीनी व चाय पत्ती की किट वितरित की गयी। टूर आॅपरेटर एसोसिएशन के अभिषेक आहलूवालिया ने बताया कि कोरोना के चलते पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह ठप्प हो गया। समाज के सभी वर्ग गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

इसे देखते हुए टूर आॅपरेटर एसोसिएशन ने जन सहयोग से टैक्सी चालकों की मदद करने का प्रयास करते हुए राशन वितरित किया है। चंद्रकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना की सर्वाधिक मार पर्यटन व्यवसाय पर पड़ी है। बीते 15 महीने से पर्यटन व्यवसाय संकट का सामना कर रहा है।

टैक्सी चालक व मालिकों सहित पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी लोग गहरे आथिक दबाव में है। कामकाज ठप्प होने के चलते परिवार का दैनिक खर्च चलाना तक मुश्किल हो रहा है। बैंक लोन की किश्ते जमा कराने के लिए दबाव बना रहे हैं। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सभी लोग मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। बार बार मांग करने के बावजूद सरकार की और से कोई मदद नहीं मिल रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार को पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की मदद करनी चाहिए। जिससे राहत मिल सके। हरीश भाटिया ने कहा कि कोरोना काल में यात्रा बंद होने से पर्यटन व्यवसायियों के सामने रोजी रोटी का संकट बना हुआ है। वाहन चालक व मालिक इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं। चालकों की पीड़ा को समझते हुए सुनील अरोड़ा, ऋषि सचदेवा आदि सहित कई समाजसेवियों की मदद से खाद्य सामग्री वितरित की गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार को पर्यटन व्यवसायियों, वाहन चालक व मालिकों की मदद के लिए कदम उठाने चाहिए। लोन की किश्तों की अदायगी पर रोक लगायी जाए।

टैक्स माफ किया जाए। साथ ही वाहन चालकों को नकद आर्थिक मदद दी जाए। इस अवसर पर ऋषि सचेदवा, दुर्गेश खन्ना, संजय शर्मा, सुनील जायसवाल, सलीम अहमद, अजीत कुमार, हरीश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर समाजसेवी उत्तराचंल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने बताया कि कोरोना पीड़ितों की मदद के साथ आर्थिक संकट का सामना कर रहे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों की मदद के लिए भी अभियान शुरू किया गया है।

अभियान के पहले चरण में कई समाजसेवियों व संस्थाओं के सहयोग से वाहन चालकों को वितरित करने के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी है।

दूसरे चरण में पर्यटन पर पूरी तरह आश्रित कुलीयों, रिक्शा चालकों आदि को राशन वितरित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित व्यवसाय से जुड़े संगठनों को जिम्मेदारी दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *