तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन कल से होम्योपैथी से असाध्य रोगों का इलाज भी संभव है-डा.समीर सिंह

Medical
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 2 दिसम्बर। गोविंदपुरी स्थित सिंह होम्यो क्लीनिक पर आयोजित तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में कई गंभीर व असाध्य रोगों का इलाज किया जाएगा। सिंह होम्यो क्लीनिक के प्रमुख डा.समीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर मिष्ठान भण्डार के बराबार वाली गली में प्रेम निवास बिल्डिंग गोविंदपुरी में शुक्रवार से आयोजित किए जा रहे शिविर में जोड़ों व घुटनों का दर्द, अत्यधिक बालों का झड़ना, अत्यधिक वजन का बढ़ना, पुराने नजले व अधिक छींको का आना, साइनस जैसी पुरानी बीमारियों का इलाज व महिलाओं से संबंधित बीमारियों सफेद पानी का आना, बच्चेदानी में गांठ का होना, त्वचा संबंधित बीमारी, एग्जिमा व सोरायसिस, बवासीर और पथरी का इलाज मुख्य रूप से किया जाएगा।

शिविर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श व दवाईयां दी जाएगी। डा.समीर सिंह ने बताया कि होम्योपैथी से असाध्य रोगों का इलाज भी संभव है। शिविर के आयोजन का उद्देश्य मरीजों की सेवा और उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ पहंुचाना है। धर्मनगरी के लोगों को शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि खानपान की बदलती शैली और शारीरिक श्रम में कमी के चलते अनेक प्रकार के असाध्य रोग पनप रहे हैं। जिन्हें होम्यापैथिक उपचार पद्धति से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है। बेहतर स्वास्थ्य सबसे बड़ी पूंजी है। इसलिए स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए जीवन शैली में बदलाव तथा नियमित जांच के साथ व्यायाम को जीवनचर्या में शामिल करें। पंडित सुमित तिवारी ने कहा कि जटिल से जटिल रोगों के उपचार में होम्योपैथी पूरी तरह कागर है।

डा.समीर सिंह होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विशेष चिकित्सक हैं। उनकी देखरेख में असाध्य रोगों से पीड़ित कई लोग होम्योपैथी इलाज से के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। अधिक से लोगों को शिविर का लाभ उठाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *