राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे हरिद्वार के ओम पहलवान

Sports
Spread the love

तनवीर


पाश्चात्य संस्कृति व नशे का परित्याग कर भारतीय संस्कृति को अपनाएं युवा
-सतपाल ब्रह्मचारी

हरिद्वार, 28 नवम्बर। विशाखापत्तनम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में हरिद्वार के ओम पहलवान उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। बीस से तेईस दिसंबर तक आयोजित होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे पहलवान ओम मलिक का सोमवार को भूपतवाला स्थित श्री राधाकृष्ण धाम में पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी के नेतृत्व में गदा भेंटकर स्वागत किया गया।

सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि पहलवान ओम मलिक द्वारा राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने से धर्मनगरी हरिद्वार का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पहलवान ओम मलिक जैसे युवा समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति व नशे का परित्याग कर भारतीय संस्कृति को अपनाना चाहिए। पहलवान ओम मलिक ने बताया कि वे प्रतियोगिता में सौ किलो भारवर्ग में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के युवा निरंतर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। स्वागत करने वालों में तरुण व्यास, दीपक जखमोला, नितिन यादव यदुवंशी, अमित शर्मा, करण सिंह राणा, गोविंद निषाद, डा.सुशील शर्मा, सनी मल्होत्रा, विशाल निषाद, मुकेश, शरथ शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *