हरिद्वार में महिला चिकित्सक में करोना की पुष्टि उत्तराखंड में भी लगातार बढ़ रहे है करोना के मरीजों की संख्या

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

तनवीर

  मुंबई से ट्रैवल हिस्ट्री द्वारा 9 वर्ष का बालक भी संक्रमित

उत्तराखंड में प्रवासियों की वापसी धर्मनगरी के लिए खतरा बनती जा रही है  मंगलवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 51 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है राज्य में अब कोरोना वायरस की सख्यां बढ़कर 401 पहुंच गई है उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राज्य में 52 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है प्रदेश के 6 जिलों में यह मामले सामने आए हैं जिसमें नैनीताल में 10, अल्मोड़ा में 3 ,हरिद्वार में 5, टिहरी गढ़वाल में 14, उधम सिंह नगर में 2 व पिथौरागढ़ में 14 करोना संक्रमित मिले हैं हरिद्वार में जो 5 करोना मरिज मिले हैं जिसमें   एक महिला भूपतवाला में रहती है जो पहले कनखल में रहती थी और स्वास्थय विभाग में कर्मचारी है

स्वास्थ्य विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार 9 वर्ष का एक बालक भी करोना पॉजिटिव पाया गया। जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री  मुंबई ट्रेन द्वारा बताई जा रही है है जिससे उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़कर 401 हो गई है

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है जहां अन्य प्रदेशों से प्रवासियों का आना धर्म नगरी में जारी है कोरोना के मामले भी दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं  भूपतवाला में महिला चिकित्सक के कोरोना पुष्टि को लेकर शहर के लोगों में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बेचैनी बढ़ रही है दूसरा मामला हरिद्वार के भागीरथी नगर निवासी 33 साल के  कोरोना प्रोजेक्टिव भी  मिला है अब  देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग इन बढ़ते हुए मामलों पर किस प्रकार से रणनीति बनाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *