वाम मोर्चा कार्यकर्ताओं ने की बिलकिस बानो केस के दोषियों को वापस जेल भेजने की मांग

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 अगस्त। सीपीआई और सीपीआई (एम) कार्यकर्ताओं ने बिलकिस बानों केस के आरोपियों की जेल से रिहाई के विरोध में देवपुरा चैक पंत पार्क से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी प्रेषित किया। ज्ञापन में मांग की गयी है कि रिहा किए गए सभी आरोपियों को वापस जेल भेजा जाए।

इस दौरान कामरेड आरसी धीमान, महेंद्र जखमोला व पीडी बलूनी ने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए गुजरात की भाजपा सरकार ने आरोपियों को माफी योजना का लाभ देकर समय पूर्व जेल से रिहा कर पूरी मानवता को शर्मसार किया है। रेप एवं हत्या जैसे जघन्य अपराध में आजीवन कारावास की सजा पाए सभी दोषियों को वापस जेल भेजा जाए।

इस दौरान एमएस वर्मा, मुनारिका यादव, विजय पाल, इमरत सिंह, आरपी जखमोला, हरीशचंद, टीके वर्मा, कालूराम जयपूरिया, सत्यपाल, रविंद्र कुमार, सहेंदर सिंह, केके लाल, वीके सिन्हा, कैलाश चंद प्रधान, देवभगवान, विक्रम सिंह नेगी, भीमसिंह पटेल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *