वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार का शपथ ग्रहण संपन्न

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

शांति का प्रतीक है वैश्य समाज⪫ गुप्ता

समाज में राजनीतिक चेतना उत्पन्न करने के लिए चलाया जाएगा अभियान-डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 30 अगस्त। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार रजि. की नवगठित कार्यकारिणी को विधायक संजय गुप्ता, रूड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल, शिक्षाविद महावीर अग्रवाल, हरिद्वार नगर निगम के पूर्व महापौर मनोज गर्ग व संगठन के संरक्षक दाऊदयाल अग्रवाल ने पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलायी। मध्य हरिद्वार स्थित बेंकट हाल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजय गुप्ता ने वैश्य समाज से महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि शांति का प्रतीक वैश्य समाज का देश व समाज की प्रगति में सदैव उल्लेखनीय योगदान रहा है। मजबूत नेतृत्व ही वैश्य समाज को राजनीतिक पहचान दिला सकता है।

वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष निर्वाचित हुए युवा डा.विशाल गर्ग के नेतृत्व में समाज को नई पहचान मिलेगी। सभी को साथ लेकर चलने की अपनी शैली के चलते विशाल गर्ग वैश्य समाज को एकजुट कर राजनीतिक पहचान दिलाने में सक्षम होंगे। पूर्व महापौर मनोज गर्ग व शिक्षाविद डा.महावीर अग्रवाल ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी प्राप्त करने के लिए वैश्य समाज को संगठित होकर प्रयास करने होंगे। समाज सेवा के प्रकल्प चलाकर अन्य लोगों को भी प्रेरणा देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में बिना भेदभाव के कार्यो को अंजाम दें। विशाल गर्ग अवश्य ही समाज की दशा व दिशा सुधारने में निर्णायक भूमिका अदा करेंगे। रूड़की मेयर गौरव गोयल ने कहा कि हमेशा आर्थिक रूप से संपन्न रहा वैश्य समाज के लोग प्रशासनिक सेवाओं में रहकर देश सेवा में योगदान कर रहे हैं। लेकिन समाज के सर्वांगीण विकास के लिए राजनीतिक रूप से पर्याप्त भागीदारी भी आवश्यक है।

इसके लिए एकजुट व संगठित होकर प्रयास करने होंगे। समाज को एकजुट करने के प्रयासों में जुटे डा.विशाल गर्ग का सभी को सहयोग करना चाहिए। दाऊदयाल अग्रवाल ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। नवनियुक्त अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि वर्ष 1986 में गठित वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार रजि. सामाजिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाता चला आ रहा है। राष्ट्र सेवा में समर्पित भावना से वैश्य समाज के नागरिक अपनी सेवाएं देते चले आ रहे हैं। सरकारी व गैर सरकारी उच्च पदों में अपनी सेवाएं देकर समाज का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे हैं। विशाल गर्ग ने कहा कि समाज में राजनीतिक चेतना उत्पन्न करने व अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सभी को साथ लेकर अभियान चलाया जाएगा।

समाज के युवाओं का मार्गदर्शन करने के लिए चिंतन मनन किया जाएगा। महामंत्री राजीव गुप्ता ने सभी अतिथीयों का आभार व्यक्त करते हुए निस्वार्थ सेवाभाव से समाज उत्थान में योगदान करेंगे। भेदभाव भुलाकर समाज को गति देने का काम किया जाएगा। शिक्षित समाज ही राष्ट्र की उन्नति व प्रगति में योगदान कर सकता है। इस दौरान महिला शक्ति वाहिनी विंग की पदाधिकारियों को भी पद के प्रति शपथ दिलायी गयी। 

शपथ लेने वालों में अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग, महामंत्री राजीव गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनुपम अग्रवाल, ब्रह्मप्रकाश कर्णवाल, अवनीश जिंदल, विनोद ब्रजवासी व पार्थ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता, उपमहामंत्री डा.गौरव गोयल, राजीव गुप्ता, आदित्य बंसल व प्रणव बंसल, मंत्री धीरेंद्र गुप्ता व वरूण अग्रवाल, संगठन मंत्री लोकेश गुप्ता, संजय अग्रवाल व रजत अग्रवाल, मीडिया प्रभारी पंकज बंसल व हिमांशु गुप्ता, विधि मंत्री कमल अग्रवाल, अंकेक्षक अनमोल अग्रवाल, वैवाहिक सेल प्रभारी अनुज गर्ग व अमित जैन, भण्डार मंत्री प्रेम अग्रवाल, विशेष सलाहकार संजय अग्रवाल व सतीश गुप्ता के अलावा महिला शक्ति विंग की संरक्षिका नरेश रानी गर्ग अरूणा बंसल, डा.अंजलि गोयल, वंदना गुप्ता व रेखा अग्रवाल, अध्यक्ष इंदु गुप्ता, महामंत्री निधि बंसल, कोषाध्यक्ष गरिमा अग्रवाल आदि शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *