वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव शर्मा व बादल गोस्वामी को किया कोरोना वारियर सम्मान से सम्मानित::देखे विडियो

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 31 मई। समाज साहित्य संस्कृति पत्रकारिता पर्यावरण श्रवण सेवा एवं शोध संस्थान हरिद्वार के द्वारा कोरोना वारियर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे योद्धाओं को सम्मानित किया। इस दौरान जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने भी सामाजिक क्षेत्र में सेवा कर रहे योद्धाओं की प्रशंसा की। अपने लोग संस्था के अध्यक्ष राजीव शर्मा गौड़ व बादल गोस्वामी को सम्मान पत्र देकर कोरोना योद्धा से सम्मानित किया। संस्था के संयोजक बलराम गिरी कड़क ने कोरोना योद्धाओं को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान जिला अधिकारी सी.रविशंकर ने कहा कि लाॅकडाउन के कारण कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो गयी थी।

समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देने वाले व्यक्तियों का इतिहास में नाम दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में अपने लोग संस्था के राजीव शर्मा गौड़ व बादल गोस्वामी ने जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को समझते हुए उन्हें भोजन व खाद्य सामग्री वितरित की। जोकि प्रशंसनीय है। कोरोना वारियर के रूप में समाज इन्हें हमेशा ही सम्मान की नजर से देखेगा। संयोजक बलराम गिरी कड़क ने कहा कि सभी लोगों को देश के आपातकाल में एकजुटता दिखाकर कंधे से कंधा मिलाकर देश के साथ खड़ा रहना चाहिए यदि देश है तो हम सब सुरक्षित है

हमें अब जागरूक होकर कोरोना वायरस की चुनौती को हराना है। अपने लोग संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ कांगे्रस नेता राजीव शर्मा गौड़ व कांग्रेस जिला महासचिव बादल गोस्वामी ने कहा कि लाॅकडाउन शुरू होने के बाद सभी तरह की गतिविधियां बंद होने पर गरीब, निराश्रितों हो रही परेशानी को देखते हुए संस्था के माध्यम से भोजन सेवा चलाने का निर्णय लिया गया। प्रतिदिन रसोई का संचालन कर गरीब, निराश्रित व मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि सेवा कार्यों के माध्यम से लाॅकडाउन को सफल बनाया जा सका। लाॅकडाउन के पांचवे चरण में जब सभी क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से खोले जाने की तैयारियां सरकार के स्तर पर की जा रही हैं तो सभी को जिम्मेदारी का परिचय देते सोशल डिस्टिेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजर आदि प्रयोग करते हुए सावधानी बरतते हुए कोरोना को हराना है।

पूर्व राज्य मंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि हमें कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को हराने के लिए जाति धर्म राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करना है तभी हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। संजय पालीवाल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजीव शर्मा गौड़ व बादल गोस्वामी द्वारा चलाए गए कोरोना काल में सुबह शाम भोजन वितिरत करने के कार्य की सराहना भी की।

इस अवसर पर रवि कश्यप, बादल गोस्वामी, एडवोकेट कुणाल गिरी, मनोज गिरि, शिवम गिरी, राजीव रौथान, नीरू चैहान, पवन शर्मा, एडवोकेट मनोज शर्मा, नीरज गिरी, पंकज गिरि, राजीव शर्मा, दीपक गिरि, मयंक शर्मा, तरुण सिंधी, सोनू प्रभारी, कौशल काका, गोविंद गिरि, संतोष पांडे, प्रवेश गिरि आदि को भी जिलाधिकारी सी.रविशंकर ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप, युवा शहर अध्यक्ष गौरव मेहता, जिला सचिव गुलशन, जिला उपाध्यक्ष विपिन शर्मा, मुनेश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *