विमला रानी सचदेवा की स्मृति में भेंट की एम्बुलेंस

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 7 जुलाई। संत हरिनाम धाम के महंत रामसुख दास के शिष्य बंशीलाल सचदेवा ने अपनी धर्मपत्नि विमला रानी सचदेवा की पुण्य स्मृति में सेवा समिति हरिद्वार को एम्बुलेंस भेंट की गयी। बंशीलाल सचदेवा ने कहा कि सेवा के प्रकल्पों के माध्यम से ही समाज में प्रेरणा का माध्यम बनता है। उन्होंने कहा कि धर्मनगरी संतों महापुरूषों की तपस्थली है। सेवा के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। बंशीलाल सचदेवा ने सेवा समिति को एम्बुलेंस भेट करते हुए कहा कि समिति जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को ध्यान मे ंरखकर अपने कार्यो को अंजाम दे रही है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस की आवश्यकता किसी को भी हो सकती है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अनेकों लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। लेकिन सामाजिक संस्थाओं द्वारा सेवा के कार्यो से अनुकरणीय योगदान दिया। जो कि प्रशंसनीय है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व म.म.स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने कहा कि एम्बुलेंस प्रदान करना पुण्य कार्य है। अवश्य ही भक्तों को सेवा के कार्यो का भगवान फल देते हैं।

बढचढ़ कर सामाजिक गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी निभानी चाहिए। बंशीलाल सचदेवा ने अपनी धर्मपत्नि विमला रानी सचदेवा की स्मृति में भेंटकर सराहनीय कार्य किया। समिति के अध्यक्ष मुकेश त्यागी ने बंशीलाल सचदेवा का आभार जताते हुए कहा कि समिति लगातार समाजसेवा के माध्यम से जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा करने में हरसंभव मदद कर रही है। इस दौरान शंकर लाल गुप्ता, जगत सिंह रावत, भारत भूषण शर्मा, ब्रजभूषण शास्त्री, महेश जोशी, दुर्गेश पंजवानी, अनिल सिंघल, रामदास जैन, चंद्रशेखर रोहेला, रामपाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *