व्यापारियों ने की पंचपुरी के समस्त बाजारों में एक दिन बंदी कराने की मांग

Haridwar News Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 15 जुलाई। उत्तरी हरिद्वार के व्यापारियों ने बैठक कर पंचपुरी के सभी बाजारों में एक साप्ताहिक बंदी के लिए एक दिन निर्धारित करने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि बाजारों में साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन पर जो चालान किए जा रहे हैं। वे चालान साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन के बजाए महामारी एक्ट के तहत किए जा रहे हैं और महामारी एक्ट के तहत जो बाजार बंदी की जा रही है। उसको साप्ताहिक बंदी का नाम दिया जा रहा है।

व्यापार मण्डल अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि पंचपुरी के समस्त बाजारों में एक दिन साप्ताहिक बंदी लागू की जानी चाहिए। हरिद्वार छोटा शहर है। ऐसे में अलग अलग दिन की जा रही साप्ताहिक बंदी करने से कोरोना की चेन तोड़ने का उद्देश्य भी पूरा नहीं हो पा रहा है। इसलिए प्रशासन को पंचपुरी के सभी बाजारों में बंदी के लिए सप्ताह का एक दिन निर्धारित करना चाहिए। निर्धारित दिन पर पंचपुरी के सभी बाजार बंद रहेंगे तो कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। महामंत्री पुनीत बजाज ने कहा कि व्यापारी सदैव प्रशासन का सहयोग करते रहे हैं।

साप्ताहिक बंदी का भी सभी व्यापार मण्डलों द्वारा पालन किया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन को सप्ताह में एक दिन निर्धारित कर सभी बाजार बंद कराने चाहिए। जिससे कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता मिल सके। बैठक में कोषाध्यक्ष मांधाता गिरी, हरपाल धीमान, शोभित गर्ग, दीपक कुमार, संदीप कुमार, गौरव सचदेवा, बलकेश राजोरिया, देवराज मित्तल, श्यामसुंदर सचदेवा, राजेंद्र गिरी, रविंद्र परमार, अक्षत जैन, राहुल अग्रवाल, राहुल रस्तोगी, गगन, अमित जैन, दिनेश गिरी, सिद्धार्थ अरोड़ा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *