व्यापारियों की मांगों को लेकर जल्द होगा फैसला,देखे विडियो

Business Haridwar News
Spread the love

तनवीर

बिंदुवार मांगों पर हुई वार्ता :-आशुतोष शर्मा

चार धाम यात्रा एवं विभिन्न मांगों को लेकर होटल एसोसिएशन ,हरिद्वार टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्टेशन, टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन व पंचपुरी टेंपो ट्रैवल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में व्यापारी देहरादून पैदल पहुंच कर व्यापारियों ने मंत्री गणेश जोशी के समक्ष अपनी मांगों को रखा।

होटल व्यवसाय आशुतोष शर्मा ने देहरादून में हुई वार्ता की जानकारी देते हुए कहां कि सरकार को सीवर, हाउस टैक्स माफ करे,तथा सॉफ्ट लोन पर 25% सब्सिडी ,अगले 1 वर्ष के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट के समायोजन के के बाद जीएसटी की प्रतिपूर्ति एवं वाणिज्यक वाहन करो, फिटनेस और परमिट पर 2 वर्ष का निशुल्क विस्तार, ट्रेवल्स एजेंटों टूर ऑपरेटर कार्यालय के स्टाफ और सभी वाहन चालकों को 10,000 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने को लेकर वार्ता की गई है ।आशुतोष शर्मा ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी से हुई वार्ता सकारात्मक हुई ।चार धाम यात्रा को प्रारंभ करने के लिए गुहार लगाई गई है मंत्री गणेश जोशी ने न्यायालय के आदेश पर चार धाम यात्रा मे सप्ताह भर का समय यात्रा की तैयारियो के लिए मांगा,जल्द ही यात्रा सुनियोजित तरीके से शुरु करने का आश्वासन दिया।


होटल व्यवसाय अभिषेक आहलूवालिया ने कहा कि होटल व्यवसायियों के लिए सॉफ्ट लोन, होटल के बिजली तथा सीवर के बिल, प्रॉपर्टी टैक्स को माफ किया जाए। व्यापारियों 2 वर्षों से अपना व्यवसाय नहीं चला पा रहे हैं व्यापारियों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार को सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। अभिषेक आहलूवालिया ने यह भी बताया कि मंत्री गणेश जोशी के समक्ष सभी बिंदु रख दिए गए हैं संकेतिक स्वीकृति उनके द्वारा दी गई है जल्द ही बैठक कर व्यापारियों को राहत प्रदान की जाएगी। साथ ही चार धाम यात्रा को लेकर भी सरकार जल्द ही फैसला लेगी ।


व्यापारियों से वार्ता के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने व्यापारियों के समक्ष उनके मांग पत्र को जायज ठहराते हुए जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। इन बिंदुओं को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वार्ता कर समाधान करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने व्यापारियों की पीड़ा को समझा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *