व्यापारियों ने किया शुल्क लगाए जाने का विरोध

Business
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 23 जून। श्री गुघाल रोड नील खुदाना व्यापार मंडल ज्वालापुर की आपातकालीन बैठक महामंत्री विश्वास जैन के कार्यालय पर हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि केआरएल कंपनी द्वारा बिना नोटिस दिए प्रति दुकानदार पर 100 रुपये का मासिक शुल्क लगाने का विरोध जताया जाएगा।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रकरण का समाधान होने पर ही दुकानदार केआरएल कंपनी द्वारा लगाए गए शुल्क का भुगतान करेंगे। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त व मेयर से भी मिलेगा।

व्यापार मंडल के संरक्षक राम गोपाल गुप्ता एवं विजय सैनी ने कहा कि कोरोना काल में क्षेत्र के कंटेंटमेंट जोन व बफर जोन में आ जाने के कारण व्यापार पूर्णतया चैपट हो चुका है। व्यापार पूरी तरह ठप्प है। दुकानदार खाली बैठे हैं। ऐसे में इस प्रकार से शुल्क लगाना कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। मासिक शुल्क पूर्ण रुप से बंद होना चाहिए। व्यापार मंडल अध्यक्ष यशवंत सैनी ने कहा कि मंदी के इस दौर में व्यापारी दुकानों का किराया तक नहीं निकाल पा रहे हैं।

ऊपर से महंगाई के कारण खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे समय में अनर्गल टैक्स लगाना पूरी अनुचित है। बैठक में मुख्य रुप से विश्वास जैन, शिव बंसल, प्रमोद धीमान, दयाराम धीमान, नत्थू सिंह, आरिफ अली, विजेंद्र कुमार, राम भरोसे, विंधाचल राम, सतीश शर्मा, बिट्टू सरदार आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *