विडियो:-व्यापारियों ने निकाली सत्याग्रह यात्रा

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

व्यापारियों को आर्थिक पैकेज, बिजली, पानी के बिल व स्कूल फीस माफ करे सरकार-संजीव चौधरी

हरिद्वार, 1 अक्टूबर। प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने व्यापारियों को आर्थिक पैकेज, बिजली, पानी के बिल व स्कूल फीस माफी की माँग को लेकर कनखल थाने से बंगाली मोड़ तक नंगे पाव सत्याग्रह यात्रा की। इस दौरान व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने कहा कि सरकार को व्यापारियों की मदद करनी चाहिए। उत्तराखंड पर्यटकों पर निर्भर राज्य है। राज्य की सीमाएं सील होने व कड़े नियमों के चलते पर्यटक राज्य में नहीं आ पा रहे हैं। जिससे दुकानो पर ताले लटके हुए हैं। कोरोना काल में मंदी व बेरोजगारी जैसी स्थिति का सामना कर रहे व्यापारी लगातार सरकार से राहत की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार कोई मदद देने को तैयार नहीं है।

https://youtu.be/BEqIm-OOYUU

ऐसे में व्यापारियों का सब्र टूट रहा है। सरकार को मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए व्यापारियों को आर्थिक सहायता देनी चाहिए। साथ ही बिजली पानी के बिल व स्कूल फीस माफ की जाए। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके। कनखल शहर अध्यक्ष जतिन हांडा व व्यापार मण्डल के संरक्षक प्रदीप चैधरी ने कहा कि शहर की सड़कें टूटी पड़ी हैं। कई कई घंटे तक बिजली गायब रहती है। जिसके चलते व्यापार पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। कुम्भ मेला नजदीक है और अभी तक सरकार ने कोई काम पूरा नहीं कराया है ऐसे में कुंभ कैसे होगा इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यात्रा संयोजक सुधीश श्रोतरिए व शिव दुर्गा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजू ठाकुर ने कहा कि व्यापारी की हालत दयनीय हो गई है।

सरकार व्यापारियों को सीधे आर्थिक सहायता दे व बिजली पानी के बिल तथा स्कूल की फीस माफ करे। यात्रा में जिला महामंत्री डा.विशाल गर्ग, पंकज सवन्नी, अंकुर राजपूत, सुमित भाटिया, सचिन गुप्ता, हिमांशु चोपड़ा, अशोक अरोरा, आकाश शर्मा, सुशांत अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, लव चैधरी, महेन्द्र अरोरा, अजय मोदी, मानस,देवेन्द्र, नवीन शर्मा, रोहन धीमान, रत्न, विजय गुप्ता, हेमंत, दिनेश धीमान, माधव चंदूक, मोहन, मयंकमूर्ति भट्ट व सुमित अरोरा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस दौरान जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने युवराज सिंह काकू को जिला प्रवक्ता घोषित किया। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *