विश्व हृदय दिवस पर उत्तराखण्ड आयुर्वेद विवि के ऋषिकुल परिसर में किया संगोष्ठी का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 30 सितम्बर। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल परिसर में काय चिकित्सा स्नातकोत्तर विभाग द्वारा विश्व ह्रदय दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डा.सुनील कुमार जोशी, काय चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर ओ.पी.सिंह एवं डा.संजय त्रिपाठी के मार्गदर्शन में संगोष्ठी का शुभारम्भ ऋषिकुल परिसर के निदेशक प्रोफेसर डा.डी.सी.सिंह, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर डा.अनूप गक्खड़, रस शास्त्र एवं भेषज्य कल्पना विभाग के प्रोफेसर डा.खेम चन्द्र शर्मा ने भगवान धन्वंतरी को पुष्प अर्पित कर किया। एम.डी स्कॉलर श्वेता, प्रियंका, किरन ने धन्वंतरि वंदना प्रस्तुत की।

संगोष्ठी में ऋषिकुल के विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों से कुल 21 पेपर प्रेजेंटेशन दिए गए। प्रजेंटेशन में एम.डी. स्कॉलर रस शास्त्र डा.श्रुति शर्मा ने प्रथम स्थान, पर द्वितीय स्थान पर सयुक्त रूप से डा.किरण चमोली एम. डी.स्कॉलर काय चिकित्सा विभाग एवं एम.डी. स्कॉलर रोग निदान विभाग डा.श्रद्धा शर्मा ने, संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से डा.शिवानी सुंदरियाल एम.डी. स्कॉलर काय चिकित्सा विभाग और डा.मनीषा बिष्ट एम.डी.स्कॉलर द्रव्य गुण विभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी को सर्टिफिकेट और मोमेंटो प्रदान किये गये। रोग निदान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो.डा.रूबी रानी अग्रवाल, बाल रोग विभाग की प्रो.डा.रीना दीक्षित, स्वस्थवृत्त एवं योग विभाग के विभागाध्यक्ष डा.शोभित कुमार वार्ष्णेय ने जज की प्रतिभागियों के प्रजेंटेशन को जांच कर परिणाम घोषित किए। ऋषिकुल परिसर के निदेशक प्रो.डा.दिनेशचन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के उदेश्य एवं महत्त्व पर विचार रखे एवं काय चिकित्सा विभाग एवं प्रतिभागियों का प्रोत्साहन कर साधुवाद दिया।

चिकित्साधिकारी डा.देशराज सिंह ने सभी शिक्षकों, चिकित्सकों, प्रतिभागियों, छात्र छात्राओं एवं कार्यक्रम के सहयोगी कर्मचारियों का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। संगोष्ठी में मंच संचालन डा.श्वेता शुक्ला, एम.डी. स्कॉलर डा.नेहा एवं डा.चंचल ने सयुंक्त रुप से किया।

संगोष्ठी में प्रो.कीर्ति वर्मा, प्रो.नरेश चैधरी, प्रो.रूबी रानी अग्रवाल, प्रो.सीमा जोशी, प्रो.रीना दीक्षित, डा.शोभित कुमार वार्ष्णेय, डा.रमेश चन्द्र तिवारी, डा.भावना मित्तल, डा.रेनू राव, डा.सविता सोनकर, डा.उषा शर्मा, डा.शुचि मित्रा, डा.यादवेन्द्र यादव, डा.महेश चन्द्रा, डा.वेद भूषण शर्मा, डा.देशराज सिंह, डा.अवनीश उपाध्याय आदि शिक्षक एवं चिकित्सक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *