यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने पुलिसकर्मियों व पत्रकारों को बांटे मास्क

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 27 अप्रैल। यूथ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि पूरी दुनिया में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन व बताए जा रहे उपायों का सभी को पालन करना चाहिए। लाॅकडाउन के पालन व चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा बताए जा रहे उपायों को अपनाकर ही इस महामारी से बचा जा सकता है। नितिन तेश्वर ने कहा कि कोरोना का संक्रमण रोकने में मास्क बेहद कारगर सिद्ध हो रहा है। इसको देखते हुए यूथ कांग्रेस की ओर से प्रत्येक विधानसभा में हैण्डमेड मास्क का वितरण किया जा रहा है। कोरोना के खिलाफ चल रहे संघर्ष में पुलिसकर्मी व पत्रकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

लाॅकडाउन का पालन कराने में पुलिसकर्मी व इस खतरनाक वायरस के संबंध में सूचनाओं व जानकारियों को जनता तक पहुंचाने में पत्रकार सक्रिय योगदान कर रहे हैं। ऐसे में इनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत पुलिसकर्मियों व पत्रकारों को भी मास्क दिए जा रहे हैं। मास्क तैयार करने में महिला कांग्रेस नेत्रियां सहयोग कर रही हैं। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष विमला पाण्डे ने अपने हाथों से पांच सौ मास्क तैयार कर संगठन को उपलब्ध कराए हैं। संगठन के कार्यकर्ता राहगीरों व आम लोगों को मास्क बांटने के साथ लाॅकडाउन का पालन, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई के महत्व से भी अवगत करा रहें हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *