युवा कांग्रेस ने सरकार पर लगाया कोरोना कंट्रोल करने में विफलता का आरोप

Politics
Spread the love

तनवीर/ अमरीश

धीमी गति से हो रही टेस्टिंग-रवि बहादुर

हरिद्वार, 31 जुलाई। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार पर कोरोना कंट्रोल में विफल रहने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया। कनखल स्थित रामदेव पुलिया के समीप धरना प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। सरकार की लापरवाही के चलते हरिद्वार जनपद में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। टेस्टिंग के नाम पर मात्र खानापूर्ति की जा रही है। कोविड केयर सेंटर पर रोगियों को सही उपचार के साथ मूलभूत सुविधाएं भी प्रदान की जानी चाहिए। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ेगी तो रोगियों का चिन्हीकरण हो सकेगा।

अस्पतालों में कमी के चलते रोगियों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। रोगियों की मानसिक परेशानियों को समझते हुए चिकित्सकों को राहत प्रदान करनी चाहिए। धैर्य बनाए रखने की आवश्यकता है। शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर व वरूण बालियान ने कहा कि सरकार को राजनीतिक द्वेष भावना छोड़कर युद्धस्तर पर संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में जुट जाना चाहिए। सिडकुल स्थित सभी फैक्ट्रियों में व्यापक स्तर पर जांच होनी चाहिए।

सरकार जनजागरूकता का लेकर भी सचेत नहीं है। लोगों में कोरोना को लेकर तरह तरह का भय भी बिना हुआ है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में संसाधन बढ़ाए जाने चाहिए। दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की टेस्टिंग भी की जाए। हिमांशु बहुगुणा व शाहनवाज कुरैशी ने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए औद्योगिक क्षेत्रों को कुछ समय के लिए बंद कर सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक व सांसद रमेश पोखरियाल निशंक व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। पूरे जनपद में टेस्टिंग बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। धरना देने वालों में आकाश भाटी, अशोक शर्मा, नीरव साहू, जितेंद्र सिंह, हरद्वारी लाल, तुषार कपित, रजत जैन, विकास चंद्रा, महेंद्र, वसीम सलमानी, सन्नी मल्होत्रा, अनिल चैधरी, मन्नु विशाल, अमनप्रीत सिंह, नकुल महेश्वरी, वेदांश, नितिन यादव आदि कार्यकर्ता शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *