तनवीर
हरिद्वार, 2 जुलाई। थाना श्यामपुर पुलिस ने आपस में लड़ाई झगड़ा कर अशांति फैला रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऑपरेशन लगाम चलाया जा रहा है। ग्राम श्यामपुर में अमात्रा होटल के पास जमीनी विवाद में झगड़ा होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने डंडे व फावड़े से मारपीट कर रहे लोगों का समझाने का प्रयास किया।
समझाने पर भी नहीं मानने पर पुलिस सभी आरोपियों जावेद पुत्र वहीद अहमद, रिहान अहमद पुत्र हबीब अहमद, उम्र शाकिब पुत्र वहीद अहमद, आबिद पुत्र वहीद अहमद, महताब पुत्र शहीद, कुर्बान पुत्र शहीद, उस्मान पुत्र शहीद, धर्मराज चौहान पुत्र योगेश चौहान, विकास चौहान पुत्र योगेश चौहान, प्रशान्त चौहान पुत्र दिलावर चौहान व भानू चौहान पुत्र दिलावर चौहान को थाने ले आयी और ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए शांति भंग के आरोपों में चालान कर दिया।


