तनवीर
हरिद्वार, 20 सितम्बर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर बुजुर्ग में घुसकर एलईडी टीवी आदि चोरी करने के मामले में लकसर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राहुल पुत्र भूषण, अक्षय पुत्र विजेन्द्र निवासी मौहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर व महबूब पुत्र ईदरीश निवासी कासमपुर नवादा लक्सर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया एलईडी टीवी, रिमोट व किट बॉक्स बरामद हुआ।


