तनवीर
हरिद्वार 29 जनवरीं। थाना सिडकुल पुलिस ने वाहन चोर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 8 बाइक व 1 स्कूटी बरामद की है। महादेवपुरम निवासी ऋषभ पुत्र हरीश चन्द्र मोटरसाइकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर छापामरी करते हुए वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों सौरभ कुमार पुत्र पप्पू सिंह निवासी ग्राम अम्बेडकर बहादराबाद, सोहेल पुत्र अमजद निवासी व राहिल पुत्र अमजद निवासी ड्रीमलैंड कालोनी के पीछे बहादराबाद तथा हर्ष यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी काली मंदिर चौक बहादराबाद को दबोच लिया।
पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर 8 बाइक व 1 स्कूटी बरामद की गयी। बरामद किए गए 7 वाहनों के संबंध में थाना सिडकुल में मुकद्मे दर्ज हैं। 2 अन्य वाहन के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है। आरोपी सोहेल, राहिल व सौरभ के खिलाफ थाना सिडकुल में पूर्व से ही मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी नशे के आदि हैं। नशे की लत व अन्य खर्चो को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भण्डारी, एसआई अनिल बिष्ट, हेडकांस्टेबल सुनील सैनी, संजय तोमर, कांस्टेबल गजेंद्र, मनीष, अनिल कण्डारी, सुनील कुमार, प्रदीप जुयाल शामिल रहे।