तनवीर
हरिद्वार, 16 अगस्त। गऊघाट पर 57वां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नगर विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल, पार्षद निशा नौडियाल, समाजसेवी राकेश नौडियाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, विकाश तिवारी आदि मौजूद रहे। नगर विधायक मदन कौशिक ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्मी की बधाई देते हुए कहा कि जन-जन के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सभी को प्रेरणाा देता है। कार्यक्रम आयोजक राजू बधावन ने बताया कि ब्रह्मलीन बाबा ब्राह्मपुरी जी महाराज के प्रेरणा से पिछले 57 वर्षाे से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
इस वर्ष दिल्ली, मेरठ, मथुरा, वृन्दावन, बरसाना से आए कलाकारों द्वारा शिव पार्वती, राधा कृष्णा, मां काली, कृष्णा सुदामा का नृत्य व भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी सुंदर झाकियां व भूत बंगला सबके आकर्षण का केंद्र रहा। रात्रि 12 बजे भगवान केक काटकर व्यापारियों, श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। आरती के उपरांत माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर आनंद विरमानी, गोपाल कृष्णा गुलाटी, सतीश कुमार बधावन, अरविन्द बब्ली, नीटू बधावन, चिराग बधावन, प्रवीण शर्मा, आशीष शर्मा, सुमित शर्मा, कमल खड़का, बंटी अरोरा, गोपाल, मोती, प्रेम कुमार, विशाल ठाकुर, अमित कश्यप, मंगल वर्मा, अनिल सुखीजा, पंकज लाली सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।