तनवीर
हरिद्वार, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर हरिद्वार पुलिस के 7 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदक से सम्मानित किया गया। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय में हरिद्वार पुलिस के यातायात निरीक्षक सुशील रावत को सराहनीय सेवा सम्मान और विशिष्ट कार्य हेतु क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर, निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी, एसआई दिलबर नेगी, एसआई प्रमोद कुमार, आरक्षी हरवीर सिंह रावत को सराहनीय सेवा सम्मान पदक से अलंकृत करेंगे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सम्मानित होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


