तनवीर
चोरी के ट्रैक्टर समेत आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हरिद्वार, 1 अक्टूबर। नगर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीए पास है और विद्युत विभाग में ठेकेदारी करता है। आरोपी ने अगले महीने होने वाली शादी में पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए ट्रैक्टर चोरी की घटना का अंजाम दिया था।
मंगलवार को बिशनपुर कुंडी निवासी राकेश पाल ने पुलिस को तहरीर देकर रोड़ी बेलवाला में भागीरथी होटल के पास से ट्रैक्टर चोरी कर लिए जाने के संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुक्दमा दर्ज करने के बाद रोड़ी बेलवाला चौकी प्रभारी एसआई चरण सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हरिद्वार से लेकर यूपी के शामली तक के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन करने के साथ सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर सन्नी कुमार पुत्र बिजेन्द्र कुमार निवासी हड़ौली थाना भौरा कलां मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि अगले महीने उसकी शादी होनी थी। जिसके लिए पैसों की आवश्यकता पूरी करने के लिए ट्रैक्टर चोरी कर लिया। पुलिस टीम में एएसआई संदीप वर्मा, कांस्टेबल बृजमोहन व मुकेश तोमर शामिल रहे।