तनवीर
जांच रिपोर्ट में दोषी पर पाए जाने संविदा पर तैनात चिकित्सक की सेवाएं समाप्त की
हरिद्वार, 1 अक्तूबर। सरकारी चैनराय महिला अस्पताल में डिलीवरी के लिए आयी गर्भवती महिला को उपचार नहीं देने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप में सीएमओ ने संविदा पर कार्यरत महिला चिकित्सक की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
सोमवार की शाम ब्रह्मपुरी निवासी महिला पति व अन्य परिजनों के साथ डिलीवरी के लिए महिला अस्तपाल आयी थी। महिला के साथ आशा वर्कर भी अस्पताल आयी थी। आरोप है कि अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने महिला का इलाज करने से मना कर दिया और अभद्र व्यवहार किया। आशा वर्कर के कहने पर भी इलाज नहीं दिया और अस्तपाल से जाने के लिए कह दिया। बाद मे आशा वर्कर के सहयोग से महिला ने अस्पताल के वेटिंग वार्ड मे एक बच्ची को जन्म दिया।
फिलहाल महिला और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं। पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सीएमओ आरके सिंह ने इसका संज्ञान लेते हुए अस्पताल के पीएमएस डा.आरवी सिंह की देखरेख में जांच कमेटी का गठन किया था। पीएमएस डा.आरवी सिंह की जांच रिपोर्ट में संविदा पर कार्यरत डा.सोनाली सिंह के दोषी पाए जाने पर सीएमओ ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.आरके सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान आने पर जांच कमेटी का गठन किया गया था। जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर डा.सोनाली सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गयी। कहा कि गर्भवती महिलाओं को उपचार देना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है। यदि भविष्य में भी कोई शिकायत मिलती है तो नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।