तनवीर
रिवॉल्वर, कारतूस व घटना मे प्रयुक्त बाइक बरामद
हरिद्वार, 2 अक्तूबर। थाना कनखल अंतर्गत दयाल एंकलेव कालोनी में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से रिवॉल्वर, 4 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बाइक बरामद की है। घटना के दौरान चली गोली का खोखा भी पुलिस ने मौके से बरामद कर लिया है।
29 सितम्बर की देर शाम दयाल एंकलेव मंें 18 वर्षीय सुमित चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
गोली लगने के बाद सुमित चौधरी को हाईवे स्थित भूमानंद अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देश पर कनखल थाना प्रभारी रविन्द्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों सावन पुत्र हरि सिंह निवासी जमालपुर कला, निशांत पुत्र गोविन्द निवासी शांति बिहार कालोनी लाल मंदिर ज्वालापुर स्थाई निवासी ग्राम रणसुरा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उ.प्र. व कृष्णा पुत्र तेजपाल निवासी राजीव नगर कालोनी, लाल मंदिर ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी आपस में परिचित हैं और पुराने विवाद को लेकर हत्या को अंजाम दिया है।
पुलिस टीम में थाना प्रभारी रविन्द्र शाह, एसएसआई नितिन चौहान, एसआई सुधांशु कौशिक, हेडकांस्टेबल सन्नी सिंह, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह रावत, प्रलव चौहान, उमेद सिंह शामिल रहे।