तनवीर
हरिद्वार। दशहरा पर्व धर्मनगरी के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। रावण और कुंभकरण के पुतले दहन किए गए। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। रोडी बेलवाला में श्री रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला के बाद रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया।
भूपतवाला स्थित शनि देव मंदिर के सामने मैदान, भीमगोडा, भेल सेक्टर वन एवं चार, दक्ष मंदिर, कृष्णा नगर, जगजीतपुर फुटबाॅल ग्राउंड, जमालपुर, जटवाड़ा पुल, बहादराबाद पीठ बाजार आदि स्थानों पर भी रावण के पुतले का दहन किया गया।
इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। बच्चों ने तीर, तलवार, गदा, मुखौटे आदि खरीदे और चाट पकौड़ी का आनन्द लिया। दशहरे पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन की और से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।