तनवीर
हरिद्वार, 3 अक्तूबर। पूर्व सीएम हरीश रावत के पुत्र और हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत ने छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। वीरेंद्र रावत ने आरोप लगाया है कि एक महिला और पुरूष के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो क्लिप में उनकी आवाज होने का दावा किया जा रहा है। वीरेंद्र रावत ने आरोप लगाया कि झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाकर राजनैतिक षड़यंत्र के तहत उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
वीरेंद्र रावत ने कहा कि पुलिस को पूरे मामले की जांच कर षड़यंत्र करने वालों को बेनकाब करना चाहिए और जो भी दोषी हों उन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि ऑडियो क्लिप को कई सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया गया था। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।