तनवीर
हरिद्वार, 17 अक्तूबर। त्यौहारी सीजन के दौरान अपनी तैयारियों को परखने के लिए शुक्रवार को जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया। सीओ रेलवे स्वप्निल मुयाल के नेतृत्व में आयोजित की गयी मॉक ड्रिल में जीआरपी व अन्य विभागों ने अचानक भगदड़ होने जैसी परिस्थितियों के बीच राहत और बचाव कार्यो का अभ्यास किया।
मॉक ड्रिल के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर एस्केलेटर पर यात्रीयों के गिरने से भगदड़ जैसी स्थिति बनायी गयी। जिसमें एक बुजुर्ग यात्री की मौत हो गयी और 6 लोग घायल हो गए। एस्केलेटर पर क्रिएट किए गए भगदड़ के सीन में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के दौरान भीड़़ में कई बुजुर्ग यात्री फंस गए। जिसमें दो बुजुर्ग महिलाएं सीढ़ियों पर गिर गयी। जिससे अफरातफरी मच गयी और ट्रेन आने पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ के हालात बन गए। भगदड़ की सूचना मिलने पर जीआरपी, आरपीएफ, जनपद पुलिस, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, फायर टेंडर, और 108 एम्बुलेंस सहित सभी विभागों की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।


