तनवीर
हरिद्वार, 18 अक्तूबर। डीपीएस दौलतपुर जूनियर कनखल में दीपों का पर्व दीपावली हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक मनोरंजक पेरेंट एवं चाइल्ड एक्टिविटी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अभिभावकों और बच्चों ने मिलकर थालियां, दीये, उपहार और रंगोली सजाकर विद्यालय का वातावरण रंगों और रचनात्मकता से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री चंदा शर्मा, सुश्री दृष्टि शर्मा तथा अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। छात्रों ने आकर्षक फूड स्टॉल्स, गेम कॉर्नर और हैंडमेड दीवाली क्राफ्ट्स की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की इंचार्ज सुश्री अमिता ओहरी ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।


