तनवीर
हरिद्वार, 18 अक्तूबर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने जनता को दीपावली का तोहफा देते हुए गुम हुए 38 फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिए। फोन गुम होने के बाद वापस मिलने की उम्मीद खो चुके लोगों ने पुलिस का आभार जताया है। बरामद फोन की कीमत लगभग पांच लाख रूपए है।
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल की मदद से गुम हुए 38 मोबाइल फोन बरामद करने के बाद सत्यापन के बाद धनतेरस के दिन फोन मालिकों को सौंप दिए। जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके फोन खोने के बाद वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने पुलिस को आभार जताते हुए फोन वापस मिलने को दीपावली गिफ्ट बताया।
पुलिस टीम में एसएसआई खेमेन्द्र गंगवार, हेडकांस्टेबल विरेन्द्र कुटियाल, कांस्टेल विक्रम तोमर, सुनील, सुखदेव शामिल रहे।


