तनवीर
हरिद्वार, 23 अक्टूबर। लक्सर रेंज स्थित नेहंदपुर टोका गांव के पास खेतों में एक विशालकाय अजगर दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जैसे ही अजगर को खेतों में घूमते देखा, वन विभाग को तत्काल सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देशानुसार अजगर को सुरक्षित पकड़कर वास स्थल पर छोड़ दिया गया। इस दौरान अजगर की लंबाई करीब 17 फीट मापी गई।
रेस्क्यू की सफलता पर रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया ग्रामीणों की सतर्कता और टीम की तत्परता से अजगर को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। वो लोगों से अपील करते हैं कि वन्य जीवों को परेशान न करें और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत वन विभाग से संपर्क करें। इस प्रकार के रेस्क्यू से हम मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने का प्रयास करते हैं।
वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम की कार्रवाई की सराहना की।


