तनवीर
हरिद्वार, 24 अक्तूबर। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के क्रम में थाना बहादराबाद पुलिस ने स्मैक और नशीले इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 104 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रोनिक तराजू व 100 नशीले इन्जेक्शन, तस्करी में प्रयुक्त बरामद हुई है। आरोपी पूर्व मे भी कोतवाली ज्वालापुर से नशीले इन्जेक्शन की तस्करी में जेल जा चुका है।
थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलीपुर रोड से आरोपी संजीत पुत्र रधुवीर निवासी ग्राम फेरूपुर थाना पथरी को स्मैक, इलैक्ट्रोनिक तराजू व नशीले इन्जेक्शन के साथ दबोच लिया। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी संजीत ने कई बडे ड्रग्स पैडलरो के नाम का खुलासा किया है। प्रकाश में आये ड्रग्स पैडलरो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। पुलिस टीम में एसएसआई नितिन बिष्ट, कस्बा चौकी प्रभारी एसआई अमित नौटियाल, कांस्टेबल निपुल यादव व वीरेंद्र चौहान शामिल रहे।


