तनवीर
हरिद्वार, 25 अक्तूबर। नगर कोतवाली पुलिस ने स्कूटी सवार संदिग्ध को गिरफ्तार कर तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
आपराधिक गतिविधियो पर रोक लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने ऋषिकुल पुल की तरफ से नहर पटरी की ओर आ रही एक संदिग्ध स्कूटी को रोकने का प्रयास किया तो स्कूटी सवार स्कूटी मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। तेजी से भागने के प्रयास में स्कूटी अनियंत्रित होकर नहर पटरी श्रीराम घाट के सामने पार्क के पास पड़ी बजरी में फिसल गयी।
पुलिस कर्मियों ने घेर घोटकर व आवश्यक बल प्रयोग कर संदिग्ध को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा जिसके बैरल मे जिंदा कारतूस लोड किया हुआ था, बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी संयम असवाल पुत्र हरि सिंह असवाल निवासी नियर टाटा मोटर्स लोधा मण्डी हरिद्वार ने बताया कि उसने तमंचा रंजिशन एक आदमी को डराने के लिए रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम में एसआई आशीष नेगी, अपर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, कांस्टेबल जयवीर व सत्यपाल शामिल रहे।


