तनवीर
हरिद्वार:-कुंभ मेला 2027 के लिए हरिद्वार में गंगा घाटों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, लेकिन विभागों में समन्वय की कमी के चलते निर्माण से पहले ही गंगा घाट क्षतिग्रस्त हो गए हैं। अमरापुर घाट से ऋषिकुल तक गंग नहर में इन घाटों का निर्माण किया जा रहा है। 20 अक्टूबर की रात को गंग नहर में यूपी सिंचाई विभाग की ओर से पानी छोड़ दिया गया।
इसके बाद गंग नहर में जलस्तर कम हुआ तो उत्तराखंड सिंचाई विभाग की ओर से बनाए जा रहे गंगा घाटों के कई हिस्से क्षतिग्रस्त नजर आए। गंगा घाटों में दरारें आने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं तो अधिकारियों में हलचल मच गई। शनिवार देर शाम मेला अधिकारी सोनिका ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। रविवार को उत्तराखंड सिंचाई विभाग और दूसरे विभाग के अधिकारी मौके का निरीक्षण करते दिखे।


