तनवीर
डाक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दबोचे दो आरोपी
हरिद्वार, 2 नवम्बर। गोली मारने की धमकी देकर डाक्टर से रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर का देशी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, एक चाकू और बाइक बरामद की है। शनिवार को शिवालिक नगर निवासी भावेस प्रताप चन्देला पुत्र डा.जितेन्द्र चन्देला ने पुलिस को तहरीर देकर आजाद गुज्जर निवासी कुंआखेड़ा लक्सर पर फोन कर आश्रम बनवाने के नाम पर 3,50,000 की मांग करने एवं पैसे न देने पर उन्हें तथा उनके परिवार को गोली से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर रात में ही सेक्टर-1 स्थित बीएचईएल मटेरियल गेट के पास से दो आरोपियों आजाद पुत्र महिपाल व सुरेन्द्र गुर्जर पुत्र बासी निवासी ग्राम कुंआखेड़ा लक्सर को स्पलेंडर मोटरसाइकिल सहित दबोचा लिया। पुलिस के दोनों की तलाशी लेने पर आरोपी आजाद के कब्जे से 315 बोर का देशी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस व आरोपी सुरंेंद्र के कब्जे से चाकू बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक ही गांव के रहने वाले हैं। 31 अक्तूबर की शाम दोनों ने साथ बैठकर शराब पी।
जिसके बाद आजाद ने अपने मोबाइल से डा.चन्देला को फोन कर आश्रम बनाने के नाम पर 3,50,000 की मांग की। पैसे न देने पर उसने डाक्टर और उनके परिवार को गोली मारने की धमकी दी थी। आरोपियों ने बताया कि वे डाक्टर से रंगदारी की रकम मिलने की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन जब डाक्टर ने उनकी बात नहीं मानी, तो दोनों तमंचा और चाकू लेकर डाक्टर को धमकाने के लिए निकले थे।
पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी शान्ति कुमार, एसएसआई नितिन चौहान, औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी एसआई विकास रावत, अपर उपनिरीक्षक सुबोध घिल्डियाल, हेडकांस्टेबल विमल नेगी, कांस्टेबल पप्पू लाल, नरेंद्र राणा शामिल रहे।


