तनवीर
हरिद्वार, 7 नवम्बर। खूंटा हटाने को लेकर आपस में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शांतिभंग के आरोपों में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामला रानीपुर कोतवाली की सुमननगर चौकी क्षेत्र है। सुमननगर रोड़ नं.2 मंे झगड़े की सूचना पर चौकी इंचार्ज एसआई अुर्जन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम के जानकारी करने पर पता चला कि खूंटा हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है। यह भी पता चला कि दोनों पक्षों में पूर्व से ही विवाद चला आ रहा है।
एक दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने सभी को समझाने का प्रयास किया। नहीं मानने पर पुलिस ने दोनों पक्ष के परेवन्द्र पुत्र महेन्द्र, कार्तिक पुत्र विपिन, जतिन पुत्र हरि सिंह, निखिल पुत्र कल्लू निवासी सुमननगर व मीरपुर निवासी मनोज पुत्र रामेश्वर, विकास पुत्र रामशेवर, विवेक पुत्र राकेश को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और सभी का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया।


