तनवीर
हरिद्वार, 24 नवम्बर। लकसर कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल समेत मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मेडिकल स्टोर की आड़ मे नशीले कैप्सूल का कारोबार चला रहा था। मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि को सफल बनाने के लिये एसएसपी ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों के अनुपालन में सभी थाना कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम गठित की गयी है।
रविवार को लक्सर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बालावाली तिराहा के पास मेडिकल स्टोर संचालक अमित कुमार पुत्र संजय विश्वास निवासी केशवनगर शेखपुरी गोवर्धनपुर रोड लक्सर को नशीले कैप्सूल बेचते हुये दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 111 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसएसआई लोकपाल परमार, एसआई विपिन कुमार, हेडकांस्टेबल रियाज अली, कांस्टेबल किशोर नेगी शामिल रहे।


